1.

वाहनों के साइड दर्पण में उत्तल दर्पण का ही प्रयोग किया जाता है कोयों ?

Answer» वाहन चालक की सीट के पास उत्तल दर्पण लगा होता है, इससे वह पीछे से तथा अगला - बगल से जाने वाले सभी वाहनों को एक साथ आसानी से देख सके | चूँकि उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिम्ब सदैव छोटा एवं सीधा होता है, अतः इस क्षेत्र में फैली हुई वस्तुओं के प्रतिबिम्ब एक साथ देखे जा सकते हैं|


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions