1.

वाईफाई सोराइटिस इनसोल्युबल इन वॉटर​

Answer»

डायलॉग ऐंड डिवेलपमेंट कमिशन के वाइस चेयरमैन आशीष खेतान ने कहा कि सरकार ने वाई-फाई प्रॉजेक्ट को तैयार कर लिया है। साल के अंत तक इसे एक्टिव कर दिया जाएगा। दिल्ली सरकार के फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क की घोषणा के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली वालों को शुभकामनाएं दी और कहा कि अब पूरी दिल्ली में हर घर फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क से कनेक्ट होगा, यह दिल्ली सरकार की बड़ी घोषणा है। खेतान ने कहा कि फ्री इंटरनेट की सुविधा देने के लिए सरकार ने 571 प्री आइडेंटिफाई लोकेशंज सिलेक्ट किए हैं, जहां पर 1000 हॉटस्पॉट जोन बनाए जाएंगे। हर हॉटस्पॉट जोन में तीन ऐक्सेस पॉइंट्स होंगे।उन्होंने कहा कि इसे इस तरह से बनाया गया है कि जरूरत पड़ने पर तीन हजार ऐक्सेस पॉइंट और जोड़े जा सकते हैं। हर हॉटस्पॉट जोन में एक साथ 120 लोग इंटरनेट लॉग इन कर पाएंगे। आशीष खेतान ने कहा कि टीआरएआई के मुताबिक एक आम व्यक्ति की रोज की जितनी जरूरत होती है, उतना इंटरनेट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में यह पहला सबसे बड़ा एरिया होगा, जहां पर आम लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। आशीष खेतान ने कहा कि घर तक हाई स्पीड में इंटरनेट पहुंचाने के लिए कॉमन फाइबर नेटवर्क बनाने के लिए प्रॉजेक्ट बनाया है, ताकि गीगा बाइट स्पीड पर दिल्ली की जनता इंटरनेट यूज कर सकें।उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में फाइबर नेटवर्क बिछाया जा रहा है। अशीष खेतान ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए पांच चीजों पर खास ध्यान दिया जाता है, जिसमें हेल्थ, एजुकेशन, बिजली-पानी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सुरक्षा हैं। इन पांचों में बदलाव करने के लिए ही कॉमन फाइबर नेटवर्क की जरूरत है। अभी यहां यह सुविधा नहीं है, लेकिन सरकार इस कमी को दूर करेगी। उन्होंने कहा कि वाई-फाई के लिए आईटी डिपार्टमेंट को नोडल एंजेंसी बनाया गया है। बहुत जल्द इसका टेंडर प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा। इस साल अंत तक ईस्ट दिल्ली में यह ऐक्टिवेट हो जाएगा। फाइबर नेटवर्क प्रॉजेक्ट के लिए पीडब्ल्यूडी को नोडल एजेंसी बनाया गया है, इस पर उन्होंने काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि ट्राई के मुताबिक आम लोग अपनी जेब खर्च से रोजाना जितना इंटरनेट यूज करते हैं, उन्हें उतना ही इंटरनेट फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions