1.

वैश्वीकरण के प्रतिरोध के कारणों का उल्लेख कीजिए।

Answer»

वैश्वीकरण के प्रतिरोध के कारण-

⦁    वैश्वीकरण, विश्वव्यापी पूँजीवाद की एक विशेष अवस्था है, जो धनिकों को अधिक धनी एवं गरीबों को और अधिक गरीब बनाती है।
⦁    वैश्वीकरण से राज्य की शक्ति में कमी आती है और राज्य के कमजोर होने से गरीबों के हितों की रक्षा करने की उसकी क्षमता में कमी आती है।
⦁    वैश्वीकरण से राजनीतिक दृष्टि से राज्य कमजोर होता है।
⦁    वैश्वीकरण से परम्परागत संस्कृति की हानि होगी और लोग अपने सदियों पुराने जीवन-मूल्य एवं तौर-तरीके से हाथ धो बैठेंगे।
⦁    वैश्वीकरण के चलते विकासशील देशों में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की एकाधिकारवादी प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions