1.

वैश्वीकरण किस प्रकार एक बहुआयामी अवधारणा है?

Answer»

निम्नलिखित तथ्यों के आधार पर कह सकते हैं कि वैश्वीकरण एक बहुआयामी अवधारणा है-

⦁    इस अवधारणा का सम्बन्ध आर्थिक वैश्वीकरण, खुला बाजार, पूर्ण प्रतियोगिता तथा उदारीकरण से है।
⦁    वैश्वीकरण की अवधारणा मानव गतिशीलता, पूँजी की गतिशीलता, प्रौद्योगिकी अन्तरण तथा नियन्त्रण मुक्त अर्थव्यवस्था का समर्थन करती है।
⦁    वैश्वीकरण की अवधारणा सांस्कृतिक गतिशीलता का भी समर्थन करती है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions