1.

वैश्विक महामंदी (1929-32) के उदय का प्रभाव बताइए ।

Answer»

सन् 1929 में एकाएक अमेरिका के ‘बालस्ट्रीट’ शेयर बाजार में बहुत ही अधिक मात्रा में शेयर बेचने से शेयर की कीमत अत्यंत भयानक रूप से घटने लगी इसलिए विवेचकों ने उसे ‘बालस्ट्रीट संकट’ के नाम से पहचाना था ।

  • 24 अक्टूबर, 1929 में उत्पन्न इस संकट ने पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति को डामाडोल कर डाला । इससे वैश्विक महामंदी का सृजन हुआ ।
  • विश्व के अधिकांश राष्ट्र इस महामंदी के प्रभाव में आ गए थे ।
  • ग्रेट ब्रिटन जैसी महासत्ता को भी अपने प्रचलित मुद्रा पाउण्ड के समक्ष आरक्षित रूप से रखे जाते स्वर्ण के जत्थे की नीति त्यागनी पड़ी ।
  • इसका प्रभाव विश्व के अन्य राष्ट्रों और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार-उद्योग पर पड़ा ।
  • अमेरिका जैसे समृद्ध राष्ट्रों को आर्थिक स्थिति की अवगणना करके भी कठोर नियंत्रण लादना पड़ा ।
  • विश्व व्यापार घटकर आधा हो गया । इससे द्वितीय विश्वयुद्ध की रूपरेखा का सृजन हुआ ।


Discussion

No Comment Found