1.

Vartamaan yug mein bachon ke liye khelkud aur shiksha ke saman avsar praapt hai Vaad vivaad

Answer»

आज मैंने आपकी साइट पर कई लेख पढ़े, 'सपना है शिक्षा मेंसमान अवसर', 'भारत: शिक्षा सिर्फ पैसे वालों के लिए'और 'गवार से अमीर होते भारतीय किसान' तीनों काफी सूचनाप्रद लगे. शिक्षा में सामान अवसर मिल पाना मुश्किल है क्योंकि लोगों के पास टैलेंट तो है पर पैसा नहीं है. शिक्षा मिल पाना ही मुश्किल है. उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तो असंभव है चाहे वह भारत है या कोई दूसरा देश. अच्छी शिक्षा सिर्फ और सिर्फ पैसे वालों को ही मिल पाती है. पैसा नहीं तो केवल काम चलाऊ शिक्षा ही आपको मिलेगी. यही बिडम्बना है हमारे यहां भारत में शिक्षा स्टेटस सिंबल है. माता-पिता अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. भले ही उनकी अपनी आय कम क्यों न हो, भले ही उन्होंने खुद कोई शिक्षा न पाई हो. इसके लिए लोग कर्ज लेकर भी बच्चों को पढ़ाते हैं. कुछ लोगों को इसका रिजल्ट भी मिलता है पर कुछ का जीवन दलदल बन जाता है. लड़कियों की शिक्षा पर आपने काफी बढ़िया बातें आपने लेख में कही है जो इस प्रकार है, "यदि आप एक लड़के को पढ़ाते हैं तो एक व्यक्ति में निवेश करते हैं. यदि आप लड़की को स्कूल भेजते हैं तो आप एक परिवार में निवेश करते हैं और अक्सर एक पूरे गांव में." सब मिला कर सभी टॉपिक अच्छे हैं और अच्छे लगे.



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions