1.

वेब ब्राउजर का वर्णन कीजिए।

Answer»

वेब ब्राउजर एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है, जिसका प्रयोग वल्र्ड वाइड वेब के कण्टेण्ट को ढूंढने, निकालने व प्रदर्शित करने में होता है। ये प्रायः दो प्रकार के होते हैं।

⦁    टेक्स्ट वेब ब्राउजर इसमें टेक्स्ट आधारित सूचना को प्रदर्शित किया जाता है; जैसे – Lynx
⦁    ग्राफिकल वेब ब्राउजर यह टेक्स्ट तथा ग्राफिक सूचना दोनों का सपोर्ट करता है; जैसे – Mozilla firefox, Google chrome आदि।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions