1.

वेब पेज एवं वेबसाइट से क्या तात्पर्य है? वेबसाइट की संरचना को समझाइए।अथवावेबसाइट पर एक निबन्ध लिखिए। 

Answer»

वेब पेज

वह पेज अथवा डॉक्यूमेण्ट जिस पर ‘वेब’ सिस्टम की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो, उसे वेब पेज कहते हैं। एक वेब पेज पर किसी सर्वर का डाटा स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया जाता है। डाटा सामान्य टेक्स्ट, ग्राफिक्स, ऑडियो आदि के रूप में हो सकता है। एक वेब पेज, डाटा आदि के साथ लिंक भी सम्मिलित करता है। इन लिंक को हाइपरलिंक कहा जाता है। यही हाइपरलिंक यूजर को एक पेज से दूसरे पेज तथा किसी निर्धारित डॉक्यूमेण्ट पर जाने की सुविधा प्रदान करते हैं।
वेब पेज दो प्रकार के होते हैं-स्टैटिक तथा डायनैमिका स्टैटिक वेब पेज प्रत्येक बार एक्सेस करने पर एक ही वैल्यू/मैटर को दर्शाता है, जबकि डायनैमिक वेब पेज की वैल्यू/मैटर प्रत्येक बार बदल सकते हैं।
वेब पेजों को तीन श्रेणियों में बाँटा जा सकता है।

⦁    होम पेज
⦁    मेन टॉपिक पेज
⦁    अन्य पेज

वेबसाइट

एक वेबसाइट वेब पेजों का संग्रह होती है, जिसमें सभी वेब पेज हाइपरलिंक द्वारा एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। वेबसाइट को उनके एड्रेस द्वारा एक्सेस किया जाता है। एक वेबसाइट पर दी गई जानकारी सामान्यतः आपस में सम्बन्धित होती है। वेबसाइट मुख्यत: निम्न प्रकार की होती है।

⦁    पर्सनल वेबसाइट्स
⦁    कमर्शियल वेबसाइट्स
⦁    ऑर्गेनाइजेशन वेबसाइट्स।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions