1.

वह आता-दो टूक कलेजे के करता, पछतातापथ पर आता।पीठ पीठ दोनों मिलकर हैं एक,चल रहा ल कुटिया टेक,मुट्ठी- भर दाने को- भूख मिटाने को,मुंह फटी पुरानी झोली का फैलाता -दो टूक कलेजे के करता पछताता, पथ पर आता।साथ दो बच्चे भी हैं सदा हाथ फैलाए,बाएं से वे मलते हुए पेट को चलते,और दाहिना दया दृष्टि पाने की ओर बढ़ाएं।भूख से सूख ओंठ जब जातेदाता- भाग्य-विधाता से क्या पाते?चूंट आंसुओं के पीकर रह जाते।चाट रहे जूठी पत्तल हुए सभी सड़क पर खड़े हुए,और झपट लेने को उनसे कुत्ते भी हैं अड़े हुए।निम्नलिखित में से निर्देशानुसार सबसे उचित विकल्पों का चयन कीजिए:-'कलेजे के दो टूक करने' का आशय है-क) हृदय व्याकुल करनाख) कलेजे के टुकड़े टुकड़े कर देनाग) दिल तोड़ देनाघ) दो टूक उत्तर देनाभूख मिटाने के लिए भिखारी पाना चाहता है-क) बचा खुचा भोजनख) भरपेट भोजनग) मुट्ठी भर दानेघ) स्वादिष्ट भोजनभूख से होठ सूख जाने पर भिखारी के लिए एकमात्र उपाय है-क) रह जानाख) पानी पी लेनाग) जूठी पत्तल चाटना।घ) आंसुओं के पूंट पीकर रह जानापेट- पीठ दोनों मिलकर हैं एक का आशय है।क) पेट और पीठ एक जैसे दिखनाख)पेट कमजोर हो जानका पीठ से चिपक जाना घ) पेट- पीठ एक हो जानाकवि द्वारा भिखारी और कुत्तों के बीच प्रतिद्वंदिता की ओर संकेत करने का उद्देश्य है :-क) भीख ना देने वाले पर गुस्सा दिखाना ख) एक दूसरे को नीचा दिखानाग) सामाजिक विषमता पर बंद करनाघ) दोनों की समानता दर्शानाव्यावहारिक व्याकरणग) भूख से खाली पेट​

Answer»

EXPLANATION:

??????????

PLEASE FOLLOW ME AND GIVE ME STARS AS WELL AS MARK ME AS BRILLIANT



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions