InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
विभवमापी एक आदर्श वोल्ट्मीटर है, इस कथन को समझाइये| |
| Answer» जब किसी सेल का विद्युत वाहक बल वोल्ट्मीटर से नापते है, तो हमें शुद्ध मान प्राप्त नहीं होता है क्योंकि वोल्ट्मीटर को जब सेल से जोड़ते है तब वोल्ट्मीटर की सुई विक्षेप के लिए कुछ धारा अवश्य ही लेते है इस प्रकर खुले परिपथ में नहीं रह पाती है| सेल के आंतरिक प्रतिरोध के कारण कुछ विभव पतन अवश्य ही हो जाता है|इसके विपरीत जब हम विभवमापी द्वारा किसी सेल का वि.वा. बल नापते है तब शून्य विक्षेप की स्थिति में सेल से कोई धारा नहीं ली जाती है अर्थात सेल खुले परिपथ में रहता है और विभवमापी द्वारा सेल के वि.वा. बल की शुद्ध माप प्राप्त होती है |इस प्रकार विभवमापी एक आदर्श वोल्ट्मीटर है| | |