Saved Bookmarks
| 1. |
Videsh mein rehne wale Mitra ko Patra likhiye jisme bhartiya sanskriti ki visheshta ka varnan Ho |
|
Answer» दिनांक 19 जून , 2019 प्रिय रजत , मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। मुझे जान के बहुत ख़ुशी तुम अपने परिवार के साथ विदेश में रहने का निर्णय लिया है | बहुत अच्छी बात है , आज तुम्हारी सफलता को देख कर बहुत अच्छा लग रहा आज मेरा विदेश में रह रहा है | इस बात का ध्यान रखना अपनी भारतीय संस्कृती को मत भूलना | हमारे रिवाज़ , हमारा पहनावा सब कुछ ध्यान में रखना | अपनी भारतीय संस्कृती को खोना मत | आशा करता हूँ तुम मेरी बातों को ध्यान में रखोगे | अपना ध्यान रखना | जल्दी मिलेंगे | तुम्हारा दोस्त , रमन | |
|