1.

विदेशों में क्रांतिकारी प्रवृत्तियाँ:

Answer»

क्रांतिकारी रसोइये के बिस्तर में पिस्तौल भारत, इंग्लैंड से भेजते थे ।

  • मदनलाल धींगरा ने विलियम वायली की हत्या की थी ।
  • सन् 1907 में केलिफोर्निया में इंडियन इन्डिपेन्डन्स लीग की स्थापना हुई, उसके बाद लाला हरदयाल ने ‘गदर पार्टी’ नाम रखा ।
  • जर्मनी में चंपक रमण पिल्लाई ने ‘हिन्द राष्ट्रीय स्वयंसेवक दल’ की रचना करके इराक को मुख्यालय बनाया ।
  • जर्मनी के स्टुअर्ट गार्ड शहर में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी परिषद’ में सर्वप्रथम मेडम कामा ने भारत का राष्ट्रध्वज फैराया ।
  • अफगानिस्तान में राजा महेन्द्रप्रतापसिंह की अध्यक्षता में कामचलाऊ स्वतंत्र सरकार की रचना की गई । इस सरकार ने रूस, ईरान, तुर्की आदि से सहायता प्राप्त की ।
  • रूस के क्रांतिवीर ट्रोटस्की ने भारत के क्रांतिवीरों को सभी तरह की सहायता देने का वचन दिया ।
  • बर्मा में सोहनलाल पाठक और सिंगापुर में परमानंद ने क्रांतिकारी प्रवृत्तियाँ चलायी ।
  • इसके अतिरिक्त कामागाटामारू और तोशामारू स्टीमरों की घटना ने क्रांतिकारियों को विदेशों में अंग्रेजों के विरुद्ध भावना जाग्रत करने में प्रेरणाशक्ति प्रदान की ।


Discussion

No Comment Found