 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | विधुत धारा और अनुगमन वेग में संबन्ध स्थापित कीजिए | | 
| Answer» मानलो किसी चालक तार के अनुप्रस्थ-काट का क्षेत्रफल A है | उनके प्रति एकांक आयतन में इलेक्ट्रॉनों की संख्या n है | यदि इलेक्ट्रॉनों का अनुगमन वेग `v_(d)`हो, तो 1 सेकंड में तार के अनुप्रस्थ-काट से गुजरने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या `=nA.v_(d)` `:.t`सेकंड में तार के अनुप्रस्थ-काट से गुजरने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या `=nA.v_(d)t` यदि प्रत्येक इलेक्ट्रान पर e आवेश हो, तो t सेकंड में तार के किसी अनुप्रस्थ-काट से गुजरने वाला आवेश `Q=nAv_(d)te` परन्तु `" "I=(Q)/(t)` `:. " " I=neAv_(d)` यही विधुत धारा और अनुगमन वेग में संबन्ध है | या `" "` धारा घनत्व `J=(I)/(A)=nev_(d)`. | |