1.

विद्यालय के प्रधानाचार्य को संध्याकालीन खेलों के उत्तम प्रबंध के लिए प्रार्थना पत्र लिखें।

Answer»

ANSWER:

सेवा में श्रीमान खेल शिक्षक जी, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला, शिमला I विषय :- विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में प्रार्थना पत्र- महोदय, सविनय निवेदन यह कि मैं आपके विद्यालय मे दसवीं कक्षा का छात्र हूँ और आपका ध्यान विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ने के संबंध में आकर्षित करना चाहता हूँ I मान्यवर, हमारे विद्यालय का वार्षिक परिणाम हर वर्ष कि भान्ति शत प्रतिशत रहता है लेकिन अभी हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हमारा स्कूल प्रथम आने से वंचित रह गया जिसका मुख्य कारण पाठशाला में सम्पूर्ण खेल सुविधाएँ न होना रहा है I पाठशाला में खेल सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में मेरा निवेदन है कि खेल के मैदान को आधुनिक रूप में बदला जाए तथा आधुनिक खेल उपकरण स्कूल में उपलब्ध करवाएं जाएँ I प्रतियोगिता के लिए हमें अलग प्रशिक्षण कि व्यवस्था की जाए I मुझे आशा है कि उपरोक्त विषय पर आप उचित कदम उठाएंगे I धन्यवाद I आपका आज्ञाकारी शिष्य, नाम ,कक्ष, अनुक्रमांक,दिनांक,

EXPLANATION:

i HOPE this is RIGHT



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions