1.

विद्यालय को हरा भरा बनाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

Answer»

"प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र"

EXPLANATION:

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्यजी,

गुरुविहार विद्यालय,

पुणे।

विषय: विद्यालय को हरा भरा बनाने के संदर्भ में

माननीय महोदय,

निवेदन यह है कि मैं आपकी पाठशाला में कक्षा दसवीं की विद्यार्थिनी हूँ। हमारे पाठशाला के परिवेश में पेड़ों की संख्या बहुत कम हो गई है, जिस वजह से परिवेश में खालीपन आ गया है।  

आपसे प्रार्थना है कि आप पाठशाला के परिवेश में विभिन्न प्रकार के रंगीन पेड़ लगाएँ।पेड़ो की वजह से पाठशाला के परिवेश का सौंदर्य बढ़ जाएगा, जिससे हवा शुद्ध और मन प्रसन्न और शांत रहेगा।

पेड़ किमती आभूषणों की तरह पाठशाला को और भी आकर्षक और सुंदर बनाएंगे।

आशा है कि आप शीघ्र ही उपयुक्त व्यवस्था करेंगे।

धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी छात्रा,

रजनी पांडे

कक्षा दसवीं।

दिनांक: २९ मे, २०२१



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions