 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | विद्युत मोटर में विभक्त वलय की क्या भूमिका है? | 
| Answer» विद्युत मोटर में विभक्त वलय द्विक परिवर्तक का कार्य करता है । यह युक्ति परिपथ में विद्युत धारा के प्रवाह को उत्क्रमित करने में सहायता देती है इसे द्विक परिवर्तक कहते हैं । ये पीतल के दो अर्द्धवृत्ताकार वलयों अर्थात दो खण्डों में विभक्त एक वलय के रूप में होते हैं । ये दोनों भाग एक-दूसरे अलग-अलग रहते हैं तथा आर्मेचर की कुण्डली के सिरे इन दो अलग-अलग वलयों से जुड़े होते हैं । ये वलय आर्मेचर की धुरादण्ड (shaft) से जुड़े होते हैं तथा ये आर्मेचर के साथ घूमते हैं । | |