1.

विघुत -चुम्बकीय तरंगों के स्वरूपों का वर्णन कीजिए।

Answer» विघुत -चुम्बकीय तरंगों के विभिन्न स्वरूप निम्नलिखित हैं-
(i) `gÅ " mm " Å`- किरणें- इन किरणों का तरंगदैर्घ्य `0.001 Å` से `1 Å` होता है। इनकी वेधन क्षमता अत्यधिक होती है।
(ii) X-किरणें-इनका तरंगदैर्घ्य `1Å` से लेकर `100 Å` तक होता है। ये किरणें फोटोग्राफिक प्लेट पर रासायनिक प्रतिक्रिया करती हैं, प्रतिदीप्ति उत्पन्न करती हैं तथा गैंसों को आयनित कर देती हैं। (iii) पराबैंगनी किरणें-इनका तरंगदै्य 100 Å से लेकर 4000 Å तक होता है। ये किरणें प्रतिदीप्त उत्पन्न करती हैं तथा गैंसों को आयनित कर देती है।
(iv) दृश्य प्रकाश-इनका तरंगदैर्घ्य 4000 Å से लेकर 7800 Å तक होता है।
(v) अवरक्त किरणें-इनका तरंगदैर्घ्य 7800 Å से लेकर `10^(7)` Å तक होता है। पदार्थों को उच्च ताप तक गर्म करने पर ये किरणें उत्पन्न होती हैं। अत: इन्हें ऊष्मीय किरणें भी कहते हैं।
(vi) हर्ट्जियन तरंगें-इन तरंगों का तरंगदैर्घ्य `10^(-3)` मीटर से 1 मीटर तक होता है।
(vii) वायरलेस तरंगें-इनका तरंगदैर्घ्य 1 मीटर से `10^(4)` मीटर तक होता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions