1.

विज्ञापन का युवा वर्ग पर प्रभाव

Answer»

                             विज्ञापन का युवा वर्ग पर प्रभाव

विज्ञापन का युवा वर्ग पर प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि हम सब आज हम विज्ञापन के युग में जी रहे है|  आज के समय में विज्ञापन देखने के लिए हमारे पास बहुत से साधन है जैसे  

रेडियो, टी वी , इंटरनेट, इश्तिहार, अख़बार, होर्डिंग्स इत्यादि साधन उपलब्ध है|  

बात करें तो विज्ञापन जहाँ अच्छा प्रभाव पड़ता है , दूसरी और इसका युवा वर्ग और बच्चों पर यह एक जिद्दी  का कारण बन गया है| बच्चे विज्ञापन देखकर  जिद से अपनी मांग मनवा लेते है| यहाँ तक भी ठीक है; बच्चे सीमा का उल्लंघन कर गलत काम भी करते है| बच्चे अपने माता-पिता को भी तंग करते और उन्हें मजबूर करते है की हमें यह चीज़े लाकर दो|

बहुत से  बच्चों ने इसकी देखादेखी में अपने प्राण गंवा दिए| उनको देखकर बच्चों की सोच भी उसी तरह बदल जाती है| माता-पिता को ध्यान देने की जरूरत है कि वह अपने बच्चों का ध्यान रखे और उन्हें समझाए की विज्ञापन को देखकर किसी प्रकार का गलत का काम न करें|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/1172323

Essay on विज्ञापन का जीवन पर प्रभाव | VIGYAPAN KA Jeevan PAR Prabhav | ADVERTISEMENT’s effect on LIFE



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions