|
Answer» आर्थिक विकास की मर्यादाएँ निम्नानुसार है : - आर्थिक विकास देश की प्रगति और स्थिति को दर्शा सकते हैं । परंतु सही अर्थ में मानवविकास की चर्चा नहीं कर सकते हैं। यह मानवप्रगति का मापदंड नहीं बन सकता है ।
- आर्थिक विकास को मापना कठिन है । क्योंकि आर्थिक विकास में सामाजिक परिवर्तनों का भी समावेश होता है, जिसे मापना कठिन है ।
- आर्थिक विकास में लोगों का जीवनस्तर ऊँचा होता है । परंतु वर्तमान समय में आर्थिक विकास होने पर भी जीवनस्तर नीचा है अर्थात् जीवनस्तर में सुधार ऐसा नहीं कह सकते हैं ।
|