1.

विकासशील देशों का कर्ज अधिक होता है ।

Answer»

विकासशील देशों की मुख्य कृषि पेदाइशों, बगीचों की पेदाइशों और कच्ची धातुओं का निर्यात अधिक होता है ।

  • इस प्रकार के निर्यातों की माँग कम होती है और भाव नीचे होते है, जिससे निर्यातों से कमाई कम होती है ।
  • आयातों में औद्योगिक पेदाइशों और यंत्र सामग्री जैसी वस्तुएँ होती है ।
  • इन वस्तुओं के भाव अधिक होने से आयातों पर खर्च अधिक होता है ।
  • इसलिए विकासशील राष्ट्रों के लिए विदेशी व्यापार की शर्ते प्रतिकूल रहने से विदेशी कर्ज (देवा) अधिक होता है ।


Discussion

No Comment Found