1.

'विमुक्तः' इत्यस्य पदस्य विलोमपदमस्ति1. युद्ध2. उद्विग्नम्3. आबद्धः4. पक्षतः5.

Answer» Correct Answer - Option 3 : आबद्धः

प्रश्नानुवाद → 'विमुक्तः' इस पद का विलोमपद क्या है?

स्पष्टीकरण → 'विमुक्तः' इसपद का विलोमपद है → आबद्धः

'विमुक्तः' अर्थात् मुक्त कराया गया, आजाद अथवा स्वतंत्र कराया गया। 'आबद्धः' अर्थात् बंधनकारक​।

विमुक्तः के अन्य विलोमपद → संयुत​, पाशित​, समुन्नद्ध, बन्धनीय​, अवनद्ध, अमुक्त​।

विमुक्तः के पर्यायीवाचक पद → विमोचित, निर्मुक्त​, विनिर्गत।

अतः स्पष्ट होता है कि, 'विमुक्तः' इसपद का विलोमपद है → आबद्धः

अन्य विकल्पों का हिंदी अनुवाद →

  • युद्ध → लडाई, संग्राम​।
  • उद्विग्नम् → व्याकुल​, चिंतित​।
  • पक्षतः → पक्ष से। पक्ष का अर्थ है → चंद्रमास के दो बराबर भागों में से प्रत्येक भाग जो पंद्रह दिनों का माना जाता है अथवा किसी विषय या वस्तु के दो या दो से अधिक परस्पर विरोधी तत्व, सिद्धांत या भाग।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions