1.

vipsa alankaar kya hota hai

Answer» वीप्सा अलंगकार\xa0परिभाषाआदर, घबराहट, आश्चर्य, घृणा, रोचकता आदि प्रदर्शित करने के लिए किसी शब्द को दुहराना ही वीप्सा अलंकार है। जब किसी कथन में अत्यन्त आदर के साथ एक शब्द की अनेक बार आवृत्ति होती है तो वहाँ वीप्सा\xa0अलंकार\xa0होता है;जैसे-“हा! हा!! इन्हें रोकन को टोक न लगावो तुम।”मधुर-मधुर मेरे दीपक जल।वीप्सा अलंकार को ही ‘पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार’ कहा जाता है।यहाँ ‘हा!’ की पुनरुक्ति द्वारा गोपियों का विरह जनित आवेग व्यक्त होने से वीप्सा अलंकार है।


Discussion

No Comment Found