InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
विशिष्ट आर्थिक विस्तार अर्थात् क्या ? |
|
Answer» विशिष्ट आर्थिक विस्तारों को अंग्रेजी में SEZ (Special Economic Zone) के नाम से जानते हैं । भारत में विशिष्ट आर्थिक विस्तार का अमल 1 अप्रैल 2000 से शुरू हुआ । जिसका मुख्य उद्देश्य विदेशी पूँजीनिवेश को आकर्षित करना और अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धा के अनुसार अंकुश मुक्त निर्यात करने के लिए वातावरण सर्जित करना । जिससे देश में निर्यात बढ़े और देश के उत्पादक क्षेत्र विश्व के समकक्ष बन सकें । |
|