InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
.. वित्त का सबसे सस्ता स्रोत है- |
|
Answer» दीर्घकालीन वित्त से आशय ऐसी वित्तीय आवश्यकताओं से है जो सातवर्ष से लेकर दस वर्ष या अधिक अवधि के लिए वित्त का प्रबन्ध करना पड़ताहै। दीर्घकालीन वित्त का विनियोग स्थायी सम्पत्तियों में किया जाता है अर्थाततरलता नहीं के बराबर होती है। अत: दीर्घकालीन वित्त को अंश पूंजी, ऋण पूंजीतथा कम्पनी के प्रतिधारित लाभों से प्रबन्ध किया जाता है। नयी कम्पनियाँ लाभोंको प्रतिधारित करने की स्थिति में नहीं होती है वे केवल अंश एवं ऋण पूंजी केस्रोत से वित्त व्यवस्था करती है। |
|