1.

 वित्तीय पत्रक के लक्षण बताइए ।

Answer»

वित्तीय पत्रक के लक्षण निम्न है :

  1. वित्तीय पत्रक भूतकाल के समय से संबंधित होने से ऐतिहासिक पत्रक के रूप में जाने जाते है ।
  2. वित्तीय पत्रक नामा के सर्वस्वीकृत सिद्धांतों के आधार पर तैयार किये जाते है ।
  3. वित्तीय पत्रक में दर्शाये जानेवाले अंक रकम के रूप में दर्शाये जाते है ।
  4. लाभ-हानि खाता निर्धारित समय के लिये कंपनी का लाभ-हानि दर्शाने से कंपनी की वित्तीय कार्यक्षमता का चित्र प्रस्तुत करता है ।
  5. पक्की तलपट निश्चित समय पर कंपनी की आर्थिक स्थिति और दायित्व दर्शाता है ।
  6. वित्तीय पत्रक दर्ज किये गये सत्य पर आधारित होते है और कुछ महत्त्वपूर्ण सत्य दर्ज नहीं किये जाते ।


Discussion

No Comment Found