1.

वित्तीय विश्लेषण के सोपानों (चरणों) की संक्षेप में चर्चा कीजिए ।

Answer»

वित्तीय विश्लेषण के चरण / सोपान (Stages of Analysis of Financial Statements):

वित्तीय पत्रकों का विश्लेषण करने के लिये उनके विविध चरण विकसित किये गये है, जो व्यवस्थित और वैज्ञानिक स्वरूप से । विश्लेषण कर सकते है ।

यह चरण निम्न अनुसार है :

(1) नया संरचनात्मक विन्यास (New Structural Arrangement of Financial Statements) : वित्तीय पत्रकों के विश्लेषण करने के अलग-अलग साधनों में समान माप का पत्रक तुलनात्मक पत्रक, गुणोत्तर आदि का समावेश होता है । इन साधनों के उपयोग के द्वारा वित्तीय पत्रकों में बतायी गयी जानकारी को पुन: वर्गीकृत करके पुनः विन्यास किया जाता है, जिससे उससे जुड़े हुए साधन के लिये वह अनुकूल बनता है ।

(2) तुलनात्मकता (Comparision) : इस चरण में पुनः वर्गीकृत और पुन: विन्यास की जानकारी की तुलना की जाती है । पहले वर्ष की तुलना दूसरे वर्ष के साथ, दूसरे वर्ष की तुलना तीसरे वर्ष के साथ, तीसरे की चौथे, चौथे की पाँचवे वर्ष के साथ तुलना की जाती है । इस तुलना के आधार पर विश्लेषण और अर्थघटन किया जाता है ।

(3) अर्थघटन और विश्लेषण (Interpretation and Analysis) : उपरोक्त दर्शाये गये अनुसार जानकारी की तुलना कर आंकड़ाओं के साथ शब्दों के स्वरूप को समझने का प्रयास किया जाता है । विश्लेषण अर्थात् जानकारी का मूल्यांकन, जिसमें जानकारी को अलग-अलग भागों में बाँटकर उनके बीच का संबंध दर्शाया जाता है । इन संबंधों का स्पष्टीकरण देने का काम अर्थघटन का रहा हुआ है । विश्लेषण और अर्थघटन के आधार पर कंपनी की कार्यवाही का मूल्यांकन होता है ।



Discussion

No Comment Found