1.

वन्य जीव संरक्षण के लिए उठाये गए कदम दर्शाइए ।

Answer»

प्राचीनकाल में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सम्राट अशोक ने कानून बनाया था । हमारे संविधान में नागरिकों के मूलभूत कर्तव्यों और राज्य के मार्गदर्शक सिद्धांतों में भी इससे संबंधित मद्दे शामिल किए गये है ।
भारतीय वन्यजीवन बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर संसद ने वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम पास किया ।
विशिष्ट प्राणियों के लिए विशेष संरक्षण योजनाएँ बनाई गयी हैं । – देश में अभी तक 503 अभयारण्य, 102 राष्ट्रीय उद्यान तथा 14 जैव आरक्षित क्षेत्र बनाए गयें है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions