1.

vote mangne I Neta aur Aam Janata ke bich hone wale samvad likhiye

Answer» नेता-आप लोगों हमें वोट दें।जनता- अरे भैया आप लोगों को वोट देकर हमें मिलेगा क्या।नीता- फ्री बिजली मिलेगी, आपके बच्चों की आधी पढ़ाई का खर्चा हम देंगे, महिलाओं को मुफ्त जॉब मिलेगी और भी कुछ \u200c।जनता- हम कैसे मान लें कि आप हमें यह सब देंगे वह भी मुफ्त में आजकल कैसे जमा नहीं मिल रहा।नेता- अरे आप लोगों ने तो विश्वास की धज्जियां उड़ा रखी है।जनता-(मुस्कुराकर) अरे भाई साहब आप इतना गुस्सा क्यों हो रही है कानून ने हमें पूरा हक दिया है कि हम अपना नेता खुद चुनेंगे।नेता- (मुंह मोड़ कर) अरे भाई साफ-साफ कहो ना तुम्हें सारी मुफ्त सुविधा चाहिए ही नहीं।जनता - (आप हमारा यहां समय खराब कर रहे हैं आपका इसमें ही अच्छा होगा कि आप चले जाइए आपको पता है हम आप को वोट नहीं देंगे फिर आप हमसे क्यों बहस करने में लग गया तो कृपया आप यहां से चले चाहिए ताकि हमारा भी वक्त खराब ना हो और आपका भी खराब ना हो।\u200c\u200c जनता-(हाथ जोड़कर) राम राम


Discussion

No Comment Found