1.

वृहदेश्वर मंदिर का परिचय दीजिए ।

Answer»

वृहदेश्वर मंदिर तमिलनाडु के तांजोर (थंजावुर) में है ।

  • इस मंदिर का निर्माण ई.स. 1003 से ई.स. 1010 के समय में हुआ था ।
  • यह मंदिर महादेव शिव का होने से इसे वृहदेश्वर कहते हैं ।
  • यह मंदिर चोल वंश के राजा राजराजे ने बनवाया था, इसलिए इसे राजेश्वर मंदिर भी कहते हैं ।
  • यह मंदिर 500 फूट लंबा और 250 फूट चौड़े चबूतरे पर बनाया गया है ।
  • इस मंदिर का शिखर जमीन से लगभग 200 फूट ऊँचा है । उस समय वृहदेश्वर मंदिर ने ऊँचे शिखरवाले मंदिरों में स्थान प्राप्त किया था ।
  • भव्य शिखर, विशाल कद में रही संवादितता और कलात्मक सुशोभन के कारण यह मंदिर भारतीय स्थापत्य की बेमिसाल नमूनेवाले विरासत है ।
  • द्रविड़ शैली में निर्मिय यह मंदिर दक्षिण भारत में भव्य मंदिरों में स्थान रखता है ।


Discussion

No Comment Found