1.

वृक्क निस्यंद के वृक्क-नलिका में प्रवाहित होते समय उसमे उपस्थित ग्लूकोस का क्या होता है ?

Answer» वृक्क निस्यंद के वृक्क-नलिका में प्रवाहित होते समय उसमे उपस्थित ग्लूकोस अमीनों अम्ल जैसे उपयोगी पदार्थ वृक्क नलिका के चारों ओर बने कोशिका जाल के द्वारा फिर से अवशोषित कर लिए जाते है जबकि अपशिष्ट पदार्थ वृक्क के भीतरी भाग में प्रवाहित कर दिए जाते है ताकि वे मूत्राशय में मूत्र का साथ वित्सर्जित होने के लिए चले जाएँ


Discussion

No Comment Found