| 1. |
वृक्षों के अत्यधिक कटाव को रोकने के संदर्भ में दो दोस्तों के दस संवाद लिखिएAs Soon As Possible!! |
|
Answer» प्रिया -- कैसी हो सोनिया। सोनिया-- अच्छी हूं प्रिया । बस पर्यावरण को लेकर जरा सी चिंतित हूं। प्रिया-- मैं भी। सोनिया-- हम सब प्रकृति का दुरूपयोग कर रहे हैं बदले में कुछ अच्छा करते नहीं है। प्रिया-- हम वर्ष में एक बार पर्यावरण दिवस मनाते हैं। फिर पूरे वर्ष वृक्षारोपण की ओर हमारा ध्यान नहीं जाता है। सोनिया-- हमें हर दिन, हर मिनट एक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि हम चैन से जी सकें। प्रिया-- बिल्कुल मैं तुमसे सहमत हूं। चलो हम एक ग्रुप बनाते हैं। अपने ग्रुप के साथ हम हर माह किसी नए स्थान पर जाएंगे और वहां पर वृक्ष लगाएंगे। सोनिया-- क्यों नहीं । मैं तैयार हूं। ❣❣PLEASE MARK MY ANSWER AS BRAINLIEST ❣❣ FOLLOW ME ❣❣THANKS ❣❣ ☺☺☺ #BEBRAINLY |
|