1.

वर्षा बहार सबके, मन को लुभा रही है।नभ में छटा अनूठी, घनघोर छा रही है।बिजली चमक रही है, बदल गरज रहे है।पानी बरस रहा है, झरने भी बह रहे है। पद्यांश की व्याख्या लिखिए​

Answer»

यह पद्यांश वर्षा ऋतु के बारे में बता रहा है इसके अनुसार यह रितु सबका मन मोह रही है इस ऋतु की खदानों की होती है इसमें बादल छा जाते हैं और चारों तरफ मनमोहक मौसम हो जाता है बादलों के बरसने से दिल को संतुष्टि मिलती है और यह मौसम बहुत ही अनोखा होता है वर्षा ऋतु हमारी प्यास बुझाती है और यह साफ पानी का एक बहुत ही अच्छा स्रोत रहे परंतु प्रदूषण के कारण बारिश का पानी भी प्रदूषित हो जाता है इसलिए हमें वर्षा का पानी भी साफ करके ही उपयोग करना चाहिए यह रितु अत्यंत मनमोहक है और यह मेरा पसंदीदा ऋतु है



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions