Saved Bookmarks
| 1. |
वर्तनी किसे कहते है इसके कितने भेद होते हैं कौन कौन से उदाहरण के साथ समझाए |
|
Answer» वर्तनी का दूसरा नाम वर्ण-विन्यास है । सार्थक ध्वनियों का समूह ही शब्द कहलाता है । शब्द में प्रयुक्त ध्वनियों को जिस क्रम से उच्चरित किया जाता है, लिखने में भी उसी क्रम से विन्यस्त करने का नाम वर्तनी या वर्ण-विन्यास है । तात्पर्य यह है कि वर्तनी के अन्तर्गत शब्दग ध्वनियों को जिस क्रम से और जिस रूप में उच्चारित किया जाता है उसी क्रम से और उसी रूप में उन्हें लिखा भी जाता है। अतः शुद्ध वर्तनी के लिए पहली शर्त है शुद्ध उच्चारण करना । जैसे-्-यदि हम ‘अक्षर‘ का उच्चारण ‘अच्छर‘ करेंगे तो ‘अक्षर‘ की वर्तनी शुद्ध नहीं लिख सकते। |
|