1.

वस्त्रों की सिलाई करते समय मुख्य रूप से किन-किन बातों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है?

Answer»

वस्त्रों की सिलाई करते समय मुख्य रूप से अग्रलिखित बातों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है

⦁    सिलाई करने से पहले हाथ अच्छी तरह से साफ कर लें जिससे कि कपड़ा गन्दा न हो।
⦁    सिलाई प्रारम्भ करने से पूर्व सिलाई का सब सामान अपने पास रख लें, ताकि समय की बचत हो और असुविधा भी न हो।
⦁    आँख के बहुत पास लाकर नहीं करनी चाहिए, एक निश्चित दूरी अवश्य रखनी चाहिए।
⦁    सिलाई कार्य करने के स्थान पर पर्याप्त प्रकाश होना चाहिए।
⦁    सिलाई करने में कपड़े के अनुसार मोटी या पतली सूइयों को प्रयोग करना चाहिए।
⦁    सूई को कभी भी मुंह में नहीं रखना चाहिए।
⦁    सूई को खोने से बचाने के लिए उसमें सदैव धागा पिरोकर ही रखना चाहिए।



Discussion

No Comment Found