Saved Bookmarks
| 1. |
वस्तु के मूल्य मापदण्ड की समस्या क्या है ? |
|
Answer» औद्योगिक आर्थिक जगत में वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य के मापदण्ड का प्रश्न कठिन बना है । गेंहू के बदले में चावल का विनिमय सरल था । गेंहू के सामने अनेक वस्तुएँ आ गई । जिनका विनिमय दर याद रखना, निश्चित करना कठिन था । एक मन गेंहू बराबर दो मन चावल, एक मन गेंहू बराबर दस मीटर कपड़ा या पाँच किलो घी । तो एक किलो घी बराबर कितना कपड़ा ? यह सब निश्चित करना और याद रखना कठिन था । यह सब बातें मूल्य मापदण्ड की समस्या सर्जित करती है । |
|