1.

वस्तुओं के प्रकार बताकर उपयोग की वस्तुएँ और उत्पादक वस्तुओं का ख्याल उदाहरण देकर समझाइए ।

Answer»

वस्तुओं के निम्नलिखित प्रकार हैं :

  1. भौतिक और अभौतिक वस्तुएँ
  2. सर्वसुलभ और आर्थिक (कमीवाली) वस्तुएँ
  3. टिकाऊ और नाशवंत वस्तुएँ
  4. व्यक्तिगत और सार्वजनिक वस्तुएँ
  5. उपयोग और उत्पादक वस्तुएँ

अब इनमें से उपयोग और उत्पादक वस्तुओं की चर्चा करेंगे । मनुष्य की आवश्यकताओं को संतुष्ट करनेवाली वस्तुएँ दो प्रकार से संतुष्ट प्रदान करती हैं । प्रत्यक्ष अर्थात् सीधे-सीधे संतोष प्रदान कर सके । अथवा परोक्ष रूप से संतोष देने में सहायता करे । जैसे : भोजन मनुष्य की आवश्यकता को सीधे-सीधे संतुष्टि प्रदान करता है । जबकि भोजन बनाने के लिए बर्तनों का उपयोग किया जाता है । तो बर्तन परोक्ष रूप से संतोष प्रदान करते है ।

इस प्रकार : जो वस्तुएँ सीधे-सीधे प्रत्यक्ष उपयोग द्वारा आवश्यकताओं को संतुष्टि प्रदान करें उन्हें उपयोग की वस्तुएँ कहते हैं । जो वस्तुएँ उत्पादन प्रक्रिया में हिस्सा लेकर तुष्टिगुण का सर्जन करने में सहायक हों उन्हें उत्पादक वस्तुएँ कहते हैं ।



Discussion

No Comment Found