InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
व्याख्या करें- `[Ni(CO)_(4)]` चतुष्फलकीय है जबकि `[Ni(CN)_(4)]^(2-)` वर्ग समतलीय है | |
| Answer» `[Ni(CO)_(4)]` में Ni परमाणु चार CO लिगेंड से उपसहसंयोजक बन्ध द्वारा जुड़ा रहता है जिसमें `sp^(3)` संकरण तथा सभी इलेक्ट्रॉन युग्मित होते है | अतः इसकी ज्यामिति चतुष्फलकीय तथा प्रकृति प्रतिचुम्बकीय होती है | जबकि `[Ni(CN)_(4)]^(2-)" में "CN^(-)` प्रबल लिगेंड है जो इलेक्ट्रॉन युग्मन करता है तथा इसमें `dsp^(2)` संकरण होता है | अतः इसकी आकृति वर्ग समतलीय होती है और सभी इलेक्ट्रॉन युग्मित होने के कारण इसकी प्रकृति प्रतिचुम्बकीय (diamagnetic) होती है | | |