1.

व्यक्तिवादी विचारधारा के अन्तर्गत गिलक्रिस्ट ने राज्य का कार्यक्षेत्र किस प्रकार निर्धारित किया है?

Answer»

व्यक्तिवादी विचारधारा के अन्तर्गत गिलक्रिस्ट ने राज्य का कार्यक्षेत्र निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित किया है

⦁    देश में शान्ति एवं व्यवस्था बनाये रखना,
⦁    राज्य एवं राज्य के नागरिकों की बाह्य शत्रुओं से सुरक्षा,
⦁    नागरिकों की मानहानि से रक्षा,
⦁    नागरिकों के जीवन, सम्पत्ति इत्यादि की सुरक्षा तथा
⦁    अपराधियों का पता लगाकर उन्हें दण्डित करना।



Discussion

No Comment Found