1.

What does the girl Prakriti see in the mirror ?प्रकृति नामक लड़की दर्पण में क्या देखती है?

Answer»

Prakriti, an untouchable girl, falls in love with a Buddhist monk. She forces her mother to work her spells to bring the monk to their door. The mother gives her a mirror in which she can see what happens to the monk and how near he has come. After fifteen days, the girl sees in the mirror that the monk is in great agony. She cannot bear to see the monk in that state of total ruin. She sees the monk fenced with flame. “Only torment, unfathomable torment was on his face.” She tells her mother. She asks her mother to stop her spells though it will cost her life to do so. On second thoughts, she asks her mother to go on with her spells as she feels that the end of the path is so near.

प्रकृति नामक अछूत लड़की एक बौद्ध साधु से प्रेम करने लगती है। वह अपनी माँ को बाध्य कर देती है कि वह उसके जादू को संचालित कर साधु को उनके दरवाजे पर लाए। माँ उसे एक दर्पण देती है। जिसमें वह देख सकती है कि साधु के साथ क्या होता है और वह कितना निकट आ गया है। पन्द्रह दिन बाद लड़की दर्पण में देखती है कि साधु अत्यधिक पीड़ित अवस्था में है। वह साधु को इस सम्पूर्ण विनाश की स्थिति में नहीं देख सकती है। वह साधु को आग से घिरा हुआ देखती है। “केवल कष्ट, अनन्त कष्ट उसके चेहरे पर था।” वह अपनी माँ से कहती है। वह माँ से उसके जादू को रोकने का आग्रह करती है, यद्यपि ऐसा करना उसके लिए जानलेवा सिद्ध होगा। पुनर्विचार करने के बाद वह (लड़की) जादू को जारी रखने का आग्रह करती है क्योंकि उसे लगता है कि साधु के मार्ग का अन्त आने वाला है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions