1.

What is Mr Lamb’s reaction to seeing Derry in his garden? अपने बाग में डैरी को देखकर श्रीमान् लैम्ब की क्या प्रतिक्रिया है?

Answer»

Seeing Derry in his garden, Mr Lamb asks him if he wants to have apples. He tells him that he did not need to come there by climbing over the wall. He could come by the gate. He makes him feel relaxed. He behaves in a friendly manner with him.

डैरी को अपने बाग में देखकर श्रीमान् लैम्ब उससे पूछते हैं कि क्या उसे सेब चाहिए। वह उससे कहते हैं कि उसे दीवार के ऊपर से चढ़कर आने की आवश्यकता नहीं थी। वह द्वार से आ सकता था। वह उसे आराम महसूस कराते हैं। वह (श्रीमान् लैम्ब) उसके साथ मित्रता का व्यवहार करते हैं।



Discussion

No Comment Found