1.

Why is the collection and utilisation of rainwater vitally important? वर्षा जल का एकत्रीकरण और उपयोग अत्यधिक महत्त्वपूर्ण क्यों है?

Answer»

Much of rainwater flows down into the sea. A large amount of rainwater flows waste and cause soil erosion. So we need to collect it wisely to provide water to all and to check soil erosion. Therefore its collection and utilisation are vitally important for a country’s economy. 

वर्षा का अधिकांश जल समुद्र में बहकर चला जाता है। वर्षा जल की बड़ी मात्रा व्यर्थ ही बह जाती है एवं मृदा अपरदन करती है। इसलिए हमें सभी को जल उपलब्ध कराने के लिए एवं मृदा अपरदन को रोकने के लिए इसका बुद्धिमत्तापूर्वक संग्रहण करना आवश्यक है। इसलिए देशकी अर्थव्यवस्था के लिए, इसका एकत्रीकरण और उपयोग अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है।



Discussion

No Comment Found