1.

Why was the princess jealous of the lady behind the door?दरवाजे के पीछे की नारी से राजकुमारी क्यों जलती थी?

Answer»

The lady behind the door was one of the most beautiful ladies in the entire country. She knew this fact. When she thought his lover being living with this lady, she was full of anger. She hated the lady. In her father’s system of justice, if the accused was innocent, he had to be married with the lady behind the door. As the young man loved her deeply, it was impossible to see him with the other beautiful lady.

दरवाजे के पीछे जो नारी थी वह उसके देश की सबसे सुन्दर नारियों में से एक थी। वह इसे सत्य को जानती थी। जब वह यह सोचती कि उसका प्रेमी किसी अन्य नारी के साथ रह रहा है तो इस बात से वह अत्यंत ही क्रोधित हो जाती थी। वह उस नारी से करत करने लग जाती थी। उसके पिता के न्याय विधान के अनुसार यदि अभियुक्त निर्दोष है तो उसे दरवाजे के पीछे की नारी से विवाह करना होता था। चुंकि वह नौजवान उसे बेहद प्यार करता था यही वजह था कि वह उसके साथ किसी और नारी को नहीं देख सकती थी।



Discussion

No Comment Found