1.

Write 5 sentences in hindi to make the earth beautiful

Answer»

सबसे पहले 22 अप्रैल 1970 को अमेरिका के द्वारा Earth Day मनाया गया था इसके बाद पूरी दुनिया में इस को मनाया जाने लगा।पृथ्वी सूर्य के चारों तरफ़ 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट और 45 सेकंड में अपना एक चक्कर पूरा करती है।रोज़ाना 4000 बादल पृथ्वी पर गरजते हैं।सूरज का प्रकाश पृथ्वी पर पहुंचने में 8 मिनट 18 सेकंड्स लगते हैं।धरती अपना चक्कर 23 घंटे 56 मिनट और 5 सेकंड्स में करती है।हमारी पृथ्वी 1670 घंटा प्रति किलोमीटर की रफ़्तार से घूम रही है।चांद धरती का एकमात्र उपग्रह है।सूर्य के अंदर 13 लाख धरतियां समा सकती हैं।धरती को BLUE Planet भी कहा जाता है ।

*************************************************



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions