InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
Write a letter to your friend for telling him about your preparation for mother's day in hindi |
|
Answer»
प्रीय,मीत्र जवाहारलाल नवोदय विद्यालय (बुरहानपुर) (म.प्र) प्रिय मित्र, उम्मीद है तुम स्वस्थ हो। मेने तुम्हे कुछ आवश्यक बात बताने के लिए पत्र भेजा है। उम्मीद है तुम्हे वो आवश्यक बात याद होगी। वो आवश्यक बात ये है कि एक दिन बाद मदर्स डे हे ।तुम्हे ग्याद होगा की हम साथ में मदर्स डे की तयारी करते थे। लेकीन तुमहारा सीलेकशन होगया। इस लीये हम इस बार मदर्स डे की तयारी साथ में नहीं कर पाये गे । इसलिए तुमसे पूछना कि इस साल तुम मदर्स डे की तैयारी करोगे अगर करोगे तो मुझे पत्र में जवाब लिखकर जरूर भेजना और काकी जी को मेरा हैप्पी मदर्स डे कहना ठीक है ।।धन्यवाद।।
|
|