1.

Write a letter to your friend in Hindi telling her about how you have been spending your time in the lockdown

Answer»

अपने मित्र को हिंदी में एक पत्र लिखकर बताएं कि आप लॉकडाउन में अपना समय कैसे बिता रहे हैं

मॉल रोड ,शिमला

सेक्टर -2,

हिमाचल प्रदेश,

28/03/2020

प्रिय मित्र  पार्थ ,

             हेल्लो पार्थ ,आशा करता हूँ तुम भी कुशल मंगल होंगे। तुम्हें पता है आजकल कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके चलते पूरे देश में लॉक डाउन हो गया है। जब घर पर खाली बैठते हैं तो बोरियत महसूस होने लगती है। इसलिए खाली बैठने के बजाय मैंने कुछ सकारात्मक सूचना शुरू कर दिया| मैंने घर में रहकर घर का काम सीखना शुरू किया| मैंने लॉकडाउन के समय में गाड़ी चलाना सीख रही हूँ | मैंने खाना बनाना सीख रही हूँ|

                    मैंने जो भी काम अधूरे रह गए थे मैंने सारे काम सिख लिए| मैंने लॉकडाउन के समय का सदुपयोग किया| मैं समय का फायदा लिया| सब से अच्छी बात अपने परिवार के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत कर रही हूँ| मुझे घर में रह कर अच्छा लग रहा है|

                     आशा करता हूँ तुम्हारासमय भी अच्छा व्यतीत हो रहा होगा|  इस समय हमें सावधानी से काम लेना होगा और सबका ध्यान रखना होगा| अपना ध्यान रखना|

तुम्हारा मित्र,

अजय|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/16285084

दैनिक जीवन मे स्वच्छता और सावधानियो पर चर्चा क२ते हुए अपने मित्र को पत्र लिखे

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

brainly.in/question/16326984

Lockdown me kuch bitaye HUE pal PAR PARAGRAPH writing



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions