Write about mahatma jyothiba bhule(born, work,death) in marathi
Answer»
नाम – महात्मा जोतिराव गोविंदराव फुले जन्म – ११ अप्रैल १८२७ पुणे पिता – गोविंदराव फुले माता – विमला बाई विवाह – सावित्रीबाई फुले महात्मा ज्योतिबा फुले (ज्योतिराव गोविंदराव फुले) को 19वी. सदी का प्रमुख समाज सेवक माना जाता है. उन्होंने भारतीय समाज में फैली अनेक कुरूतियों को दूर करने के लिए सतत संघर्ष किया. अछुतोद्वार, नारी-शिक्षा, विधवा – विवाह और किसानो के हित के लिए ज्योतिबा ने उल्लेखनीय कार्य किया है