1.

Write down Letter for teacher in hindi​

Answer»

ANSWER:

सेवा में,

आदरणीय अध्यापक महोदय,

_____विद्यालय,

_______(शहर)

श्रीमान जी,

मैं आपके विद्यालय का एक भूतपूर्व छात्र हूं और आपका एक पुराना शिष्य हैं। श्रीमान जी मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है। पढ़ाई के अतिरिक्त आपने जो संस्कार और जीवन के आदर्श हमें सिखाएं हैं उनकी कोई कीमत नहीं है। मुझे याद है आप हमें अवकाश वाले दिन घर में बुलाकर पढ़ाया करते थे और काफी देर तक हमें स्कॉलरशिप के लिए तैयार करने के लिए बहुत मेहनत करते थे। आप मेरे आदर्श हैं। मैं आजकल एक अच्छी जगह पर एक बहुत सम्मानजनक नौकरी कर रहा हूं और यह सब आपकी वजह से संभव हो पाया है।

मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं हो रहा कि आजकल ऐसे शिक्षक बहुत कम मिलते हैं। आपका सिर्फ एक ही उद्देश्य या लक्ष्य होता था कि मेरा विद्यार्थी जीवन में सफल हो सके। मैं आपको अक्सर याद करता हूं। भगवान आपको दीर्घायु प्रदान करें। अगर मैं आपके कुछ काम आ सकूं तो यह मेरा सौभाग्य होगा।

आपका पुराना शिष्य,

______ (नाम)

मोबाइल नंबर: ______



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions