1.

x-अक्ष पर सरल आवर्त गति करते हुए एक कण का मूलबिंदु से विस्थापन `x=Asin(omegat+delt)` द्वारा प्राप्त होता है समय t=0 पर यह कण `x=A//2` है और धनात्मक x-दिशा में जा रहा है कोण का मान निकाले

Answer» `x=Asin(omegat+delta)`
`t=0" पर "x=A/2` अतः `A/2=Asindelta`
या `sindelta=1/2`
`delta=pi/6" या "(5pi)/6" "` ( 0 से `2pi` के बीच)
कण का वेग `v=Aomegacos(omegat+delta)`
तथा t=0 वेग, `v=Aomegacosdelta`
दिया गया है की इस समय कण धनात्मक x-दिशा में जा रहा है
अतः `costheta` का मान धनात्मक होगा अतः `delta=(5pi)/6` नहीं हो सकता
अतः `delta=pi/6`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions