InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
यदि एक ऐमीटर को समान्तरक्रम में जोड़ा जाए तो उसकी कुंडली ( coil ) के जल जाने का खतरा होता है । क्यों ? |
| Answer» दो युक्तियों को किसी विद्युत-परिपथ में समान्तरक्रम में जोड़ने पर कम प्रतिरोधवाली युक्ति से अधिक धारा प्रवाहित होती है । चूँकि ऐमीटर का प्रतिरोध बहुत कम होता है , इसलिए किसी युक्ति के साथ इसे समान्तरक्रम में जोड़ने पर परिपथ की लगभग कुल धारा ऐमीटर से होकर प्रवाहित होगी।इसके कारण उत्पन्न अत्यधिक ऊष्मा से उसकी कुंडली के जल जाने का खतरा होता है । | |