InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
यदि एक द्विरज्जुक DNA में 20 प्रतिशत साइटोसीन है, तो DNA में मिलाने वाले एडेनीन के प्रतिशत की गणना कीजिए। |
|
Answer» इरविन चरगाफ ने परिक्षण के आधार पर बताया की एडेनीन व थायमिन तथा ग्वानीन व साइटोसीन के बीच अनुपात स्थिर व एक -दूसरे के बराबर रहता है। यदि द्विरज्जुक DNA में नाइट्रोजनी क्षार की कुल संख्या 100 है, और इसमें साइटोसीन का मात्रा 20 प्रतिशत है तो ग्वानीन की मात्रा भी 20 प्रतिशत होगी। साइटोसीन तथा ग्वानीन की कुल मात्रा `20%+20%=40%` होगी। इसका तात्पर्य यह है एडेनीन तथा थाइमीन का कुल प्रतिशत `100-40=60%` होगी। एडेनीन तथा थाइमीन की मात्रा बराबर होती है अर्थात एडेनीन 30 प्रतिशत और थाइमीन 30 प्रतिशत होगा। अतः उक्त द्विरज्जुक DNA में एडेनीन की मात्रा 30 प्रतिशत होगी। |
|